आशीष रावत…पिपरिया में आज सुबह राईखेड़ी रोड की पुलिया में एक टवेरा गाड़ी बह गई जिसमे चार लोग सवार थे ….
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में राईखेड़ी पुलिया पर बहते बरसाती पानी में से गुजर रही एक टवेरा गाड़ी बह गई गाड़ी में 4 लोग सवार थे । इनमें से तीन लोग तैरकर बाहर आ गए है । वहीं गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है । प्रशासन और पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर लापता युवक की तलाश में जुटी है । वही एस डी आर एफ की टीम ने जेसीबी की मदद से कार को पुलिया से बाहर निकाल लिया । टीम द्वारा लापता एक व्यक्ति की तलाश जारी है ।
पहाड़ी छेत्र में कल रात से हो रही भारी बारिश के चलते मछवासा नदी में राईखेड़ी पुलिया के ऊपर से पानी आने से एक वाहन पानी में बह गया । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक कार पुलिया पर जब पानी ऊपर से जा रहा था तब उसने पुलिया से निकालने की कोशिश की ओर तेज बहाव में बह गई । तीन युवकों को लोगो ने जैसे तैसे बाहर निकाल लिया वही एक युवक लापता है ।
क्या कहना है अधिकारी का…
एक कार आज पुलिया पर करते समय बह गई जानकारी मिलते ही प्रशासन ने पहुंच कर रेस्क्यू टीम की मदद से कार निकाल ली गई है । तीन युवकों की जान बचाई गई एक अब भी लापता है जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है । वाहन में कोई भी जिंदा या मृत व्यक्ति नहीं मिला ।
संतोष तिवारी SDM पिपरिया