नरसिहपुर पुलिस का बेरहम चेहरा आया सामने , दलित महिला की नहीं हुई थाने में सुनवाई , दलित महिला गेंग रेप की हुई शिकार , गैंगरेप पीड़िता को घंटों बिठाया थाने में , पुलिस ने गेंग रेप पीड़िता के पति को किया उलटे बंद , नरसिहपुर पुलिस पर उठी उंगलियां ….
अलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो – नरसिहपुर पुलिस के क्या कहने , एक दलित महिला से गेंग रेप होता है महिला थाने पहुंचती है रिपोर्ट लिखाने पुलिस गेंग रेप पीड़ित दलित महिला के पति पर उलटा आरोप लगाकर बंद कर देती है , गेंग रेप पीड़िता की सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता आत्महत्या कर लेती है …
नरसिहपुर के चीचली में एक दलित महिला से गेंग रेप की घटना गाँव के ही तीन युवकों द्वारा की जाती है। गेंग रेप पीड़िता थाने जाकर अपनी शिकायत लिखवाने की कोशिस करती है जहा उसकी सुनवाई घंटों तक नहीं होती उलटे पुलिस पीड़िता के पति को ही बंद कर देती है । 28 तारीख को रिछई गाँव में खेत में काम कर ही दलित महिला से गांव के ही तीन युवक गैंगरेप करते हैं । दलित महिला ने घर आकर अपने पति को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पीड़ित पहिला गोटीटोरिया चौकीआती है जहाँ मौजूद पुलिस कर्मी गैंगरेप पीड़िता और उकसे पति को चौंकी से भगा देती है। महिला दूसरे दिन अपने परिजनों के साथ चीचली थाने आती है। चीचली थाने में महिला को सुबह से शाम तक थाने में बिठाया जाता है और उसके पति को लोकअप में बंद कर दिया जाता है । थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित दलित महिला घर आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे देती है । जब इस दलित महिला की आत्महत्या की बात ग्रामीणों को पता चलती है तो ग्रामीण थाने का घेराव करने पहुंच जाते हैं ।
गैंगरेप पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ गांव के तीन लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया । जिसके बाद परिजन पीड़ित महिला के साथ चीचली थाने जाते हैं जहाँ उन्हें कई घंटों तक पुलिस थाने में बिठालकर रखती और उलटे उस पीड़ित महिला के पति को बंद कर देती है । इससे पीड़ित महिला दुखी होकर आत्महत्या कर लेती है । परिजनों ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो ।
गांव बना छावनी –
नरसिहपुर पुलिस की करतूत सामने आने के बाद पीड़ित महिला के गांव में काफी आक्रोश है । दलित गेंग रेप पीड़िता के आत्महत्या करने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस फ़ोर्स के साथ गांव में मौजूद हैं ।
चीचली थाना स्टाफ पर गिरी गाज –
इस घटना के बाद चीचली थाना के स्टाफ की गलती सामने निकलकर आ रही जिसके चलते एक ए एस आई के साथ दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है ।