दमोह जिला देश भर में पहले स्थान पर रहा
विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – नीति आयोग ने दमोह जिले शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर देश भर में पहला स्थान मिला है …
दमोह नीति आयोग के माध्यम से दमोह जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए पूरे देश भर में पहला स्थान हासिल हुआ है । नीति आयोग द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद यह बात सामने आई है कि दमोह जिला इस साल जून तक हुए कार्यों के आधार पर पहले स्थान पर आया है और इसके लिए दमोह के कलेक्टर तरुण राठी ने भी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है ।
कलेक्टर ने बताया कि नीति आयोग के द्वारा दमोह जिले को बीते वर्ष पिछड़े जिलों में शामिल किया गया था और यही कारण रहा कि नीति आयोग के माध्यम से दमोह जिले में सभी क्षेत्रों में विविध कार्य करने के लिए खाका भी तैयार किया गया । जिसके माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य आमजन के लिए सुविधाएं सहित अन्य विषयों पर कई योजनाएं भी संचालित की गयी । ऐसे में दमोह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किए गए कार्य के साथ शिक्षा विभाग के द्वारा अनेक ऐसे कार्य किए गए जिसमें दमोह जिले को पहला स्थान हासिल हुआ है । शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए दमोह में बोलो ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरू किया गया । इसके साथ ही स्कूलों को नए तरीके से बनाने का काम किया गया इसी आधार पर रिपोर्ट ऊपर पहुंचाई गई । उसमें दमोह जिला पहले पायदान पर आया है । वही अन्य पायदान पर देश के अन्य राज्यों की जिले आए हैं, पूरे मध्यप्रदेश में दमोह इकलौता जिला जिसने पूरे देश में पहला स्थान पाया। यह दमोह ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि नीति आयोग के माध्यम से किए गए कार्यों को देखते हुए दमोह जिले को पहला स्थान मिला है।
तरुण राठी कलेक्टर दमोह