पिता के साथ बेटी ने दिया एग्जाम
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – माध्यमिक शिक्छा मंडल की परीक्छाएं आज से शुरू हो गई हैं , आज मप्र के ग्वालियर में एक अलग नजारा देखने को मिला , एग्जाम देने आई बेटी के साथ उसके पिता ने भी एग्जाम दिया …
ग्वालियर पारिवारिक मजबूरियों के कारण ग्वालियर के बालकिशन अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ चुके थे । सोमवार को हाई सेकेंडरी का पहला हिंदी विशिष्ट का पेपर था । तान्या के पिता बाल किशन सैनी अपने पिता के साथ चाट का ठेला लगाते थे ।जिससे उनकी पिता के देहांत के बाद उनकी पढ़ाई शुरू में ही छूट गई किसी तरह वह दैनिक वेतन भोगी के रूप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में काम करने लगे इस बीच उनकी शादी भी हो गई लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई का महत्व समझा और अपने बच्चों को पढ़ाई का अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया। बीते सत्र में उन्होंने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा भी फस्ट डिवीजन से पास कर ली । जिससे उनका मनोबल और बढ़ गया । बेटी तान्या का डॉक्टर बनने का सपना है । तान्या अपने पिता की इस कोशिश से बेहद खुश है उसका कहना है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती मेरे पिताजी भी परीक्षा दे रहे हैं । इससे में बेहद प्रसन्न हूं वही पिता बालकिशन का कहना है कि वह 12 वीं के बाद आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है उनकी कोशिश है कि वह बैंक के का नियमित कर्मचारी बनने के साथ क्लर्क बनना चाहते है लेकिन इसके लिये आगे पढ़ना जरूरी है ताकि परिवार की स्थिति को सामाजिक और आर्थिक रूप से और अधिक सुधारा और संवारा जा सके।