देवास में जीजा साले कार सहित बहे कार सहित बहे 18 घंटे बाद शव
अरविंद चौकसे देवास ब्यूरो – देवास जिले के चंदाना गांव स्थित रपटा पर तेज बहाव में कार सहित बहे जीजा-साले का शव 18 घंटे बाद रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे मिला …
देवास में उफनाते नाले में बहे जीजा-साले के शव 18 घंटे बाद 400 मीटर दूर मिले है । हादसे के समय जीजा साले कार के कांच तोड़कर निकलने की कोशिश की थी कामयाब नहीं हुए । नाले का पानी उतरने के बाद घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर कार दिखाई दी । इसके बाद पुलिस परिजन के साथ मौके पर पहुंची और कार से दोनों को बाहर निकाला। एसडीएम प्रदीप सोनी के अनुसार कार के टूटे कांच को देखकर लग रहा है कि दोनों ने कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की थी । शनिवार दाेपहर करीब 12.20 बजे ओमप्रकाश कुमावत (40) निवासी रिंगनाेद और उनका साला याेगेश पटेल कार से लोहारी गांव जा रहे थे देवास के चंदाना नाले के रिपटे पर तेज बहाव हाेने पर भी इन्होंने कार निकालने की काेशिश की और दाेनाें कार समेत बह गए। चंदाना गांव के लाेग कुछ दूर तक दाैड़े भी लेकिन बहाव तेज हाेने से कार तेजी से बहती गई और आगे जाकर डूब गई। देवास से एडीएम प्रकाश चाैहान एसडीएम प्रदीप साेनी, नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार और पुलिस बल माैके पर पहुंचा। दाेपहर करीब 3 बजे हाेमगार्ड का रेस्क्यू दल आया और नाले में बोर्ट उतारकर शाम तक जीजा-साले काे तलाशा गया, लेकिन पता नहीं चला। नाले का बहाव तेज हाेने पर बोर्ट काे दाेनाें तरफ से रस्सी से बांध रखा था , जिससे बचाव दल बहाव में बह नहीं जाए । कड़ी मशक्क्त के बाद 18 घंटे बाद दोनों के शव पुलिस को मिल गए ।
कार में बहे याेगेश के भाई दीपक ने बताया कार से भैया और जीजाजी लाेहारी गांव जाने की कहकर करीब 12 बजे बारिश में निकले थे। कुछ देर बाद पता चला कि उनकी कार चंदाना के नाले में बह गई। हमने उन्हें नाले के आसपास काफी तलाशा। भैया की 11 साल और 5 साल की लड़की और ढाई साल का लड़का है। जीजाजी का बड़ा लड़का 17 साल और छाेटा 5 साल का है।