के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – DRDE के दौरे के बाद आधुनिक हथियार और नए रक्षा संसाधन देख कर रक्षामंत्री ने कहा कि पहले मुझे बॉयोलॉजिकल और कैमिकल अटैक की चिंता थी । लेकिन ग्वालिय़र आने के बाद मेरी चिंता दूर हो गई , यहां की तैयारियों का अगर जिक्र कर दूंगा तो तूफ़ान खड़ा हो जाएगा और दुश्मनों के होश उड़ जाएंगे …
ग्वालियर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है । उन्होनें कहा है कि बायोलॉजिकल और कैमिकल टेररिज्म के खतरे की आशंकाएं भी है और हमारे पड़ोसी देश को सब जानते है । इसलिए हर तरह के अटैक से निपटने के लिए हमें तैयार रहना है । DRDE के वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा , हर खतरे से निपट लेंगे । आपने जो अचीवमेंट हासिल किए हैं । उसके लिए दिल की गहराईयों से बधाई देता हूं । ग्वालियर में राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिस्थापना यानि DRDE के वैज्ञानिकों के साथ बैठक की । बैठक में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के प्रमुख डॉ. जी सतीश रेड्डी भी बैठक में उपस्थित रहे ।