विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – रक्षाबंधन के लिए सजे राखी के बाजार , इन बाज़ारों में कोरोना का ख़ौफ़ भी देखने को मिल रहा है …
दमोह इस वर्ष सभी त्योहारों पर कोरोनावायरस का असर साफ देखा जा रहा है । भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाना है और इस त्यौहार की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं बाजार में राखियों की दुकानें सजी हुई हैं । वहीं महिलाओं सहित युवतियों की काफी संख्या इन दुकानों पर खरीददारी करती हुई देखी जा सकती है। दमोह जिला प्रशासन ने रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर तहसील ग्राउंड पर राखी का बाजार लगाने का फरमान सुनाया था और इसके लिए बाकायदा व्यवस्थाएं भी करवा दी गई थी लेकिन कोरोनावायरस के वजह से दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर नहीं गए और दमोह में हालात यह हैं कि भरे बाजार में लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है । इस वर्ष चाइना की राखियों की खरीदी कोई नहीं कर रहा है । जिससे स्वदेशी राखियों की बिक्री जोरों पर और दुकानों पर भी यही माल बिक रहा है। लोगों की माने तो इस बार त्यौहार में वायरस का खौफ साफ नजर आ रहा है। वहीं मिठाइयों की दुकानों पर भी लोग पहुंच रहे हैं । रविवार को भी बाजार खुलना है लेकिन खरीदारी लोगों द्वारा आज से ही शुरु कर दी गई है क्योंकि कल की भीड़ से सभी बचना चाह रहे हैं।