आशीष रावत….पिपरिया में सूर्य पुत्र शनिदेव महाराज का जन्म उत्सव श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धाभाव से मनाया…..
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर मनाए गए शनिदेव के जन्म उत्सव के दौरान भक्तों ने शनि मंदिरों में शनिदेव की पूजा-अर्चना की । शनिदेव की मूर्ति पर तेल, फूल माला और प्रसाद अर्पित कर काले उड़द और तिल चढ़ाए । तेल का दीपक जलाकर शनि चालीसा का पाठ किया । मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से पूजन अर्चन व अभिषेक किया । जिसके पश्चात विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु भक्तों द्वारा भगवान शिव शनि साईं हनुमान जी के दर्शन पूजन अर्चन के पश्चात भंडारा प्रसादी ग्रहण कीया ।
नर्मदा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी….
शनि जयंती, सोमवती अमावस्या के अवसर पर सोमवार को जीवनदायिनी मां नर्मदा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर पूजन पाठ व मां नर्मदा की आराधना की। जिसके साथ ही महिलााओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की।