अरविन्द चौकसे देवास ब्यूरो – देवास पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है , नकली नोट की खेप के साथ नकली नोट चलाने वाली गेंग पुलिस के हाथ लगी …. 

देवास पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है । नकली नोट छपने वाली गेंग आज पुलिस के हत्थे चढ़ गई । इन लोगों से पुलिस को भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप मिली है । बताया जा रहा है कि नकली नोट छापने बाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग उज्जैन रोड पर विजयगंज मंडी ब्रिज के पास नकली नोट चला रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीपक पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव 22 वर्ष निवासी गर्ग स्टेट और रोहित पिता संतोष परमार 24 वर्ष निवासी बावडिया को पकड़ा। मौके पर दीपक की तलाशी लेने पर 500 रुपए के 100 नोट, 200 रुपए के 100 नोट मिले, जो असली नोट की तरह दिख रहे थे। रोहित परमार के तलाशी लेने पर 200 रुपए के 100 नोट मिले दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो दीपक ने बताया कि गर्ग स्टेट बावडिया में उसका घर है। घर पर ही कलर प्रिंटर, फोटोकॉपी स्केनर से नकली नोट छापता था और अपने साथियों के साथ मिलकर बाजार में नकली नोटों को चलता था।पुलिस ने दीपक के घर और उसके पास से कुल 2000 रुपए के 39 नोट, 500 रुपए के 200 नोट, 200 रुपए के 195 नोट जो कि नकली है । साथ ही 1प्रिंटर, 1 पेपर कटर, फोटो कॉपी स्केनर मशीन और नकली पेपर बनाने के कागज भी जब्त किए है। पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने दोनों के पास 2 लाख 37 हजार के नोट जब्त किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से नोट चलाने को लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही अन्य साथियों के भी शामिल होने को लेकर जांच कर रही है।

लगभग 6 महीने से दोनों नकली नोट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुके थे। आरोपियों का कहना है कि नकली नोट करीब 1 महीने से बाजार में चला रहा है। नकली नोट बनाने का मास्टरमाइंड गर्ग टेट में रहने वाला दीपक श्रीवास्तव है। दीपक ने एमकॉम तक पढ़ाई की है वही दूसरा युवक रोहित परमार 10वीं वीं फेल है। दोनो युवकों को जब कोई रोजगार नहीं मिल रहा था और मुफलिसी के दिन काट रहे थे तो दोनों ने मिलकर नकली नोट छापने प्लान बनाया नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड युवक ने एमकॉम किया है। उसने अपने घर पर ही 2000, 500, 200 के नोट छापना शुरू कर दिया। नोट छापने के बाद दोनों पेट्रोल पंप सब्जी मंडी जैसी जगहों पर नकली नोट को चलाते थे। लेकिन मंडी में नकली नोट चलाते हुए इन लोगों पर शंका हुई और बात पुलिस तक पहुंच गई, जिसके बाद बीएनपी थाना पुलिस ने नकली नोट बाजार में चलाते हुए दो बदमाशों को पकड़ा है।