आशीष रावत पिपरिया….. नर्मदापुरम के पिपरिया कांग्रेस की कलह जग जाहिर होती दिख रही है , एक दिन पहले ही कट्टर कांग्रेसी माने जाने वाले युवा नेता पंकज पाल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया , वहीं आज नगर अध्यछ के पद से नीलम पचौरी ने इस्तीफा दे दिया …..
नर्मदापुरम जिले में कांग्रेस एक जुट नही दिखती । गाहे बगाहे पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आते ही रहती है । वर्तमान में नगर सरकार के चुनाव सर पर हैं ऐसे में पार्टी के हर कार्यकर्ता की मंशा है कि वो नगर सरकार में पार्टी की तरफ से चुनाव लड़े । पर पार्टी से नाराजगी का दौर भी इस चुनावी समर में खुलकर सामने नहर आ जाता है । कांग्रेस पार्टी कहने को तो सबसे पुरानी पार्टी है पर फिलहाल पार्टी का वजूद ही खतरे में नजर आ रहा है । एक के बाद एक कद्दावर नेताओ का पार्टी से मोह भंग होते जा रहा है । पिपरिया कांग्रेस में युवा नेता रहे पंकज पाल ने अपने साथियों के साथ हाल ही में कांग्रेस के हाथ को छिटक कर भाजपा का दामन थाम लिया । वहीं आज सोसल मीडिया पर नगर अद्यकछ नीलम पचौरी का दुख सामने आ गया । नीलम पचौरी कांग्रेस की कद्दावर नेताओ में गिनी जाती है । नीलम पचौरी ने वर्षों पार्टी की सेवा की । अब उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें नगर सरकार के लिए मौका देगी । उम्मीदों का पुलिंदा फूटते देख नीलम पचौरी ने अपने पद से इस्तीफा सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया । इस्तीफा वायरल होते ही पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है । कांग्रेस के कई नेता नीलम पचौरी को मनाने में जुट भी गए हैं । वहीं अगर नीलम पचौरी ने भाजपा का दामन थाम लिया तो पार्टी की मुश्किलें ओर बढ़ जाएंगी । नीलम पचौरी को मनाने की कवायदें हो रही हैं अब देखना होगा नीलम पचौरी का अगला कदम क्या होगा