rajdhani24x7 news desk mpcg – सिवनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए , रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 नापी गई है , पिछले तीन महीने से लगातार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं….
सिवनी में आज तड़के सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है । बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 15 किमी गहराई पर था । जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है । प्रशासन की मानें तो अगले 24 घंटे में फिर से भूकंप के हल्के झटके आ सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ।
सुबह तकरीबन 4.14 बजे आए झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी है । लोगों को घर हिलता महसूस हुआ है । सोशल मीडिया वॉट्सऐप ग्रुप में लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गईं है । लोगों का कहना है कि शहर में बढ़ते भूकंप के झटकों का कारण पता लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने भूगर्भीय हलचल की जांच भू-सर्वेक्षण विभाग से सितंबर माह में कराई थी । जबलपुर के जियोफिजिसिस्ट एमएस पठान व असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट सुजीत कुमार जांच करने सिवनी पहुंचे थे । जबलपुर भू सर्वेक्षण विभाग ने रिपोर्ट भेजी थी । 27 सितंबर को जारी रिपोर्ट में जिला प्रशासन ने बताया कि निम्न दाब के कारण भूकंप जैसे झटके शहर व जिले में महसूस किए जा रहे हैं । सिवनी सेंट्रल इंडियन टेक्नोटिक जोन में स्थित है. प्रथम दृष्टया वर्षा जल के अंदरूनी चट्टानों में रिसने से अंदर का दबाव बढ़ जाने की वजह से इस तरह के क्वेक की स्थिति बनती है। रिपोर्ट में भू-गर्भीय घटनाओं के विस्फोट की ध्वनि के साथ होने की आशंका व्यक्त की गई है । बारिश के बाद तीन से चार महीनों में ये जल भूकंपीय घटनाएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी ।
मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324