थम गया मप्र छग में चुनाव प्रचार

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र छग में उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम को थम गया , 3 नवंबर को वोटिंग और 10 को आएंगे नतीजे , मप्र में दोनों दलों ने झोंकी पूरी ताकत …

मप्र में हो रहे 28 सीटों के उपचुनाव का प्रचार रविवार शाम 6 बजे गया । प्रचार के आखिरी दिन दोनों दल भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत इस उपचुनाव में झोंक दी है । दोनों दलों ने देर शाम तक उपचुनाव वाले छेत्रों में रोड शो कर जनता को यकीन दिलाया कि हम सबसे बेहतर हैं । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी की रणनीति रही कि तमाम नेताओं की सभाएं और रोड-शो का प्रभाव ज्यादा से ज्यादा सीटों पर हो । मंत्रियों को उनको सौंपी गई सीटों पर रोक दिया गया है , जबकि पांच नेता 12 सीटों पर प्रचार के लिए गए । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चार सीटों पर प्रचार किया ।

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ खोई हुई सत्ता की वापसी के लिए प्रचार के अंतिम दिन ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 सीटों पर फोकस करते रहे । कमलनाथ ने भी प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी । आम सभाओं के साथ रोड के जरिये जनता से रूबरू हुए ।
आज शाम से थमे चुनाव प्रचार में दोनो दलों ने अपनी पूरी ताकत जनता की अदालत में झोंक दी है । अब मतदाता को फैसला करना है की वो मप्र का ताज किसे है पहनाती है ।

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com  / 8989186324