नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र के आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा में एंट्री से पहले सभी विधायकों को कोरोना रिपोर्ट सबमिट करना अनिवार्य कर दी है , जिसके बाद ही उन्हे विधानसभा में प्रवेश दिया जाएगा …

मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र में विधानसभा में एंट्री से पहले सभी विधायकों को कोरोना रिपोर्ट देनी होगी। विधानसभा क्षेत्र के आसपास के इलाकों में 21 से 23 सितंबर तक के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है । आदेश के अनुसार सभी को कोरोना गाइडलाइन के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा । 74 बंगले से ऊपर वाली सड़क से लेकर रोशनपुरा चौराहे तक धारा-144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेगा ।

प्रदेश मेें कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है । कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को चिट्ठी लिखी है । सभी कलेक्टरों को चिट्ठी के माध्यम से कहा गया है कि सत्र शुरू होने के 5 दिन पहले की विधायकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भेजें । गौरतलब है कि विधानसभा के 203 सदस्यों में से सीएम शिवराज , 10 मंत्री, 28 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं ।

विधानसभा सत्र से 5 दिन पहले की कोविड टेस्ट रिपोर्ट विधायकों को भेजना होगा इसे ले​कर चिट्टी लिखी गई है । बता दें कि 21 सितंबर से मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है ।