उज्जैन महाकाल मंदिर में अब आम श्रद्धालु मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिना किसी शुल्क के बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर सकेंगे….
उज्जैन महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालु भी महाकाल का जल अभिषेक और पूजा अर्चन कर सकेंगे। अभी तक श्रद्धालुओं को करीब 1500 रुपये का शुल्क पूजन के लिए देना होता था, लेकिन अब सामान्य दर्शनार्थी बाबा महाकाल को मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिना किसी शुल्क के पूजन कर सकेंगे। उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकाल मंदिर समन्वय समिति के सामने प्रस्ताव रखा था कि महाकाल दर्शन के लिए देश के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं। लंबे समय से श्रद्धालु भगवान को जल अर्पित करने की मांग कर रहे थे। भक्तों की मांग थी कि उन्हें भी गर्भगृह में जल चढ़ाने की अनुमति मिले, लोगों की मांग को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने इसे इजाजत दे दी है ।
श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए महाकाल की दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सामान्य दर्शनार्थी भी अब महाकाल के गर्भगृह में मंगलवार से शुक्रवार दोपहर एक बजे से चार बजे तक बाबा महाकाल को जल अर्पित कर पाएंगे। अभी तक इसके लिए 1500 रुपये का दान शुल्क देना पड़ता था।
गणेश धाकड़ मंदिर प्रकाशक
इन गेटों से दर्शन के लिए होगी एंट्री…
दूसरी ओर महाकाल मंदिर में चल रहे विस्तारीकरण के चलते श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सामान्य श्रद्धालुओं को बड़े गणपति के सामने पांच नंबर गेट से से एंट्री मिलेगी, वहीं 4 नंबर गेट से श्रद्धालु बाहर आएंगे। वीआईपी प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था प्रशासक कार्यालय के पास फैसिलिटी सेंटर से होगी।