खंडवा में किन्नरों को बनाया स्वछता दूत
प्रवीण दुबे खंडवा ब्यूरो – स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में खंडवा को अव्वल बनाने के लिए खंडवा नगर निगम ने अनूठी पहल शुरू करते हुए इस बार किन्नर समुदाय को इसमें शामिल किया है । किन्नर समुदाय पूरे शहर में घूम-घूम कर शहर को साफ और स्वच्छ रखने की अपील कर रहे है …
खंडवा निगम ने इस बार स्वच्छ खंडवा – स्वस्थ खंडवा का नारा दिया है । लेकिन ये आम जनता तक कैसे पहुंचे और इसे लोग अमल में कैसे लाएं इसका प्रयास जारी है । नगर निगम ने पूरे शहर में जागरुकता अभियान छेड़ रखा है । जनता से अलग – अलग तरीकों और माध्यमों से शहर को साफ रखने की अपील की जा रही है । साथ ही हिदायत भी दी जा रही है कि जिसने शहर को गंदा किया उसकी खैर नहीं ।
नगर निगम ने अनूठी पहल करते हुए किन्नर समुदाय को इस मुहीम से जोड़ा है । किन्नरों को साथ लिया तो पूरा समुदाय उत्साह के साथ इसमें शामिल हो गया है । इन्हें स्वच्छता दूत बनाया गया है । अब किन्नर पूरे शहर में घूम घूम कर अपने दिलचस्प और रोचक अंदाज़ में आम जनता से अपील कर रहे हैं कि वो शहर को साफ रखें कचरा डस्टबिन में ही डालें सड़क पर गंदगी ना फैलाएं और यहां – वहां थूके नहीं । हमारी संस्कृति में आदिकाल से किन्नरों को शुभ माने जाने की परंपरा चली आ रही है । लोग उनकी दुआएं लेते हैं मंगल गीत गाए जाते हैं । नगर निगम प्रशासन को पूरा भरोसा है कि स्वच्छता अभियान से इन लोगों को जोड़ने का गहरा असर समाज पर पड़ेगा और वो सफाई में शहर का साथ देंगे । खंडवा नगर निगम अधिकारियों का कहना है लोगों में स्वच्छता के प्रति आज भी पूरी तरह जागरुकता नहीं आ पाई है । शहर को अव्वल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहे है । शहर के प्रमुख स्थानों और चौक बाज़ारों में पेंटिंग्स और होर्डिंग लगाकर स्वच्छता मिशन में सहयोग की अपील की जा रही है ।