ग्वालियर में भी दिल्ली बॉर्डर जैसे हालात बने – धरना दे रहे लोगों पर हुआ हमला

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर शहर में कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया , जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम कर दिया , वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया …

दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में ग्वालियर में फूलबाग मैदान पर पिछले एक महीने से चल रहे आंदोलन में आज शाम हंगामा हो गया । आज शाम के करीब 4. 30 बजे हाथों में तिरंगा थामे करीब 20 से 25 नकाबपोश धरना स्थल पर घुस आए। जिसके बाद धरने पर बैठे लोगों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया साथ ही तोड़फोड़ कर बैनर भी फाड़ दिए गए । हमलावरों ने धरने पर बैठी महिलाओं को भी नहीं बक्शा. झूमा-झपटी कर मारने का प्रयास किया गया । वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए । गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और रोड पर जाम लगा दिया । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया ।