rajdhani news desk mpcg – मप्र के कृषि मंत्री के ग्रह जिले में एक किसान ने मौत को गले लगा लिया , बताया जा रहा था कि किसान पर कर्जा था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली ….
मध्य प्रदेश प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा में एक किसान ने शुक्रवार रात सुसाइड कर लिया है। परिजनों के अनुसार किसान पर 4 से 5 लाख का कर्ज था और फसल बीमा की राशि भी नहीं आई थी। जिसके चलते परेशान होकर उसने सल्फास खा लिया। हरदा जिले के गांव अतरसमा के किसान लक्ष्मीनारायण के पास 5 एकड़ जमीन है। लगातार दो वर्ष से फसल खराब हो रही है लेकिन किसान का नाम फसल बीमा सूची में भी शामिल नहीं हो सका था । कर्ज चुकाने का कोई उपाय नहीं देख उसने अपनी जान दे दी । वही पुलिस अब पुरे मामले की छानबीन में लग गई है ।
Rajdhani 24×7 News MpCg में हरदा जिले से प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें 9893210524