आगर में किसान की बैंक में मौत
rajdhani news desk mpcg – बैंक में उस वक्त हड़क्ंप मच गया जब एक किसाने की कैश काउंटर में मौत हो गई , बताया जा रहा है कि किसान बीमा की रकम निकालने आया था ….
आगर जिले में लाड़वन गांव के किसान मानसिंह 37 वर्षीय कॉपरेटिव बैंक में पिछले 4 दिनों से लगातार अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए आ रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 4 दिनों से मानसिंह को बैंक से भुगतान नहीं मिला और बैंक में भी खाने-पीने संबंधी कोई व्यवस्था नहीं थी। इसी के चलते लंबे इंतजार के बाद लाइन में खड़े खड़े अचानक मानसिंह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। बैंक प्रबंधक का कहना है कि किसान की भुगतान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी। केवल भुगतान उसको दिया जाना बांकी था। किसान कैश काउंटर पर अचानक गिर पड़ा और संभवत: हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। पुलिस cctv फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गई है। किसानों का आरोप है कि बैंक में भुगतान को लेकर अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आगर में Rajdhani 24×7 News mpcg से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें … 9893210524