शिवपुरी में किसानों ने गले में फंदा डालकर किया विरोध

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – शिवपुरी में किसानों का विरोध , गले मे फाँसी का फंदा लगाकर किया विरोध , फसलें ख़राब होने के चलते किया विरोध , सरकारी मशीनरी नहीं करा रही सर्वे , खऱाब होती फ़सल पर ट्रेक्टर चलाकर किया जा रहा है नष्ट …

शिवपुरी ज़िले के सिरसौद गाँव में किसानों ने गले में फाँसी का फंदा डालकर विरोध प्रदर्शन किया । किसानों के विरोध करने का कारण बारिश की कमी के चलते बर्बाद हुई फसलें हैं और मुआबजे के लिए कोई सरकारी मशीनरी द्वारा सर्वे नहीं किया जाना है । मुआबजे की माँग को लेकर आज किसानों ने गले में फाँसी का फंदा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है ।

किसान आनंद सिंह का कहना है कि हमारी फसलें बर्बाद हो गई है और कर्ज भी हो गया अब बच्चों को क्या खिलाये मुआबजे के लिए अभी तक बर्बाद हुई फसलों का सर्वे भी नहीं कराया गया है । अगर हमको मदद नहीं मिली तो फाँसी लगाकर मरना ही पड़ेगा।

वही अपने खेत में बर्बाद हुईं फ़सल को नष्ट करने वाले किसान हरिभलल्भ ने कहा कि क्या करें फसलें बारिश की कमी के चलते खराब हो गई है अगली फसल के लिए खेत में खड़ी ख़राब फसल को टैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे हैं । वर्तमान में हमारी स्थिति खराब है और कोई भी हमारी मदद के लिए सामने नहीं आया है ।

इस पुरे मामले में कृषि विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि कोई फसलें बर्बाद नहीं हुई है और उन्होंने तो मुआबजे की बात पर बीमा कंपनी द्वारा बीमा मिलने की बात कर अपना पल्ला झाड़ दिया और कहा कि जो लोग अपनी फसल पर ट्रैक्टर चला रहे वह कुछ सब्र रखे ।
यू एस तोमर उपसंचालक कृषि विभाग शिवपुरी

सरकारें किसी भी दल की हो वह किसानों की नाम पर राजनीति तो करती है पर उनकी सुनवाई कोई भी नहीं करता है । शिवपुरी में बारिश कम होने के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं और किसान क़र्ज़ के बोझ तले दब रहा है ,भूखों मरने की कगार पर है,जिले की दो विधानसभाओ में उपचुनाव भी होना है अब देखना यह होगा कि किसानों के नाम राजनीति होती है या कोई बाकई में उनकी सुध लेगा।