ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो…करीब एक-सवा साल जिस किसान ने जमीन संबंधी विवाद के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया था, उसने शुक्रवार को खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली….

छिंदवाड़ा में जमीनी विवाद के मामले में न्याय नहीं मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले किसान नरेश पवार ने आज अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नरेश पवार ने किन कारणों से आत्महत्या की है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर प्रशासन कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या पूरा मामला….
छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के नरसाला के रहने वाले किसान नरेश पवार के पास 15 एकड़ जमीन बेहरिया भुताई में है । पिछले साल नरेश पवार ने शिकायत की थी कि इस जमीन के एक हिस्से में किसी ने कब्जा कर लिया है । इस बात की शिकायत को लेकर न्याय नहीं मिलने की बात को लेकर किसान ने 7 दिसंबर 2021 को कलेक्ट्रेट परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था । जिसके बाद दोबारा मोहखेड़ तहसील परिसर में किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया । आज किसान नरेश पवार ने इसी विवादित जमीन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । किसान ने आत्महत्या क्यों की है इस मामले की फिलहाल जांच जारी है ।