विकास पांडे जबलपुर….
जबलपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई कोरी घोषणाओं के विरोध में कांग्रेस पार्टी अच्छे दिन फेकू एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगी । ये ट्रेन झांकी के रूप में पाटन विधानसभा एवं जबलपुर के विधानसभा क्षेत्रों में चलाने की बात विधायक नीलेश अवस्थी पाटन विधायक ने कही। कांग्रेश द्वारा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि शिवराज सिंह चौहान केबल घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री हैं बड़ी बड़ी घोषणाएं तो करते हैं लेकिन कई कार्य अभी तक पुरे नहीं हुए। प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है , किसान आत्महत्या कर रहे हैं , व्यापारी परेशान है , प्रदेश की जनता को गुमराह करके शिवराज फिर से सत्ता हासिल करना चाहते हैं , वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला , मां नर्मदा के नाम से राजनीतिक परिक्रमा , रेत का अवैध उत्खनन जैसे कई मामले गिनाते हुए प्रदेश की सरकार को कोसा। डीजल और पेट्रोल की कीमतों के विषय में बताते हुए कांग्रेस विधायक निलेश अवस्थी ने कहा कि जब सवा सौ रुपए बैरल कच्चे तेल हुआ करता था तब कांग्रेस की सरकार 70 रु लीटर पेट्रोल दिया करती थी अब 40 रु प्रति बैरल डॉलर होने के बाद भी 90 रु लीटर पेट्रोल जनता को मिल रहा है। विधायक ने घोर निंदा करते हुए और विरोध स्वरूप एक झांकी के रूप में ट्रेन का मॉडल पाटन विधानसभा एवं जबलपुर के विधानसभा क्षेत्रों में चलाने की बात कही जिसके माध्यम से जनता के सामने मध्य प्रदेश सरकार की पोल खोली जाएगी।