विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो….जबलपुर में लगभग एक दर्जन लड़कों ने देर रात एक युवक पर कई राउंड फायर किए निशाना चूकने से युवक की बच गई जान….

जबलपुर में कुछ लड़कों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बुधवार देर रात पांच बाइक पर 10 लड़के युवक के घर पहुंचे। वह घर के बाहर टहल रहा था, बाइक से उतरते ही एक आरोपी ने गोली चलाना शुरू कर दिया। युवक इधर-उधर भागता रहा। हमलावर ने कई राउंड फायर किए। गनीमत यह कि हमलावरों के निशाने चूक गए और युवक की जान बच गई । फायरिंग की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर साफ दिख रहे हैं। देर रात गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए थे । 

 

जानकारी के मुताबिक नवरात्र में जवारे निकलने के दौरान हनुमानताल में रहने वाले रवि तिवारी और आयुष चौधरी में धक्का-मुक्की को लेकर विवाद हो गया था। आयुष और उसके साथी संजय चौधरी, रोहित प्रजापति और बाबुल कुचबंधिया ने रवि के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी। रवि ने इसकी शिकायत हनुमानताल पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने आयुष और उसके साथियों को गिरफ्तार भी किया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने रवि पर फायरिंग कर दी।

 

 

हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी का कहना है कि रवि तिवारी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।