विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में देर रात हुई जोरदार बारिश ने लोगों को हलकान कर दिया , अचानक हुई तेज बारिश से शहर में जगह-जगह पर जल जमाव हो गया है , वहीं कई जगहों पर घरों में भी पानी घुस गया …
जबलपुर रविवार को रातभर में ही जबलपुर के पांच इलाकों में 22 मिमी से लेकर 116 मिमी तक बारिश हुई । पनागर में सबसे ज्यादा 116 मिमी ( 11.6 इंच) बारिश हुई। शहर के कई इलाकों के घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को रातभर बाल्टियों से पानी निकालते हुए रात गुजारना पड़ा। बारिश का आलम ये था कि घरों, सड़कों, गलियों में पानी भरने के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इधर, बरगी बांध का लेबल फुल हो चुका है। इसके भी गेट कभी भी खोले जा सकते हैं । लोगों को बचाने के लिए शहर में प्रशासन को नाव का सहारा लेना पड़ा । मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। वहीं संभाग के मंडला, बालाघाट, डिंडौरी में अति भारी बारिश व छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है।भारी बारिश की वजह से जबलपुर के नोदराब्रिज,भरतीपुर, गुरंदी, हाथी ताल, नया मोहल्ला, रद्दी चौकी सहित पूरे शहर के हाल बेहाल नजर आ रहे थे। हालांकि 3 घंटे हुई तेज बारिश जब थमी तब लोगों ने राहत की सांस ली है।