भोपाल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओ पर जिला कोर्ट ने गुमराह करने के मामले में श्यामलाहिल्स पुलिस को अपराध दर्ज करने के आदेश दिए है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडे के खिलाफ अदालत में झूठी गवाही और झूठे शपथ-पत्र पेश करने पर विशेष न्यायालय ने श्यामला हिल्स थाने को एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं।विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने 24 सितंबर को भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई करते हुए श्यामला हिल्स थाने को मामले का प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश दिए थे। श्यामला हिल्स पुलिस द्वारा बुधवार को कोर्ट में प्रतिवेदन पेश करने पर याचिकाकर्ता के वकील प्रमोद सक्सेना ने तर्क दिया कि दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ और प्रशांत पांडे ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम उमा भारती व अन्य के खिलाफ झूठे तथ्यों के आधार पर याचिका पेश की है। इसी के साथ पेश व्यापमं के आरोपित नितिन मोहिंद्रा के कम्प्यूटर से जब्त एक्सेल शीट और हार्ड डिस्क संबंधी रिपोर्ट को भी फर्जी बताया है। जबकि इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिग्विजय सिंह की याचिका को स्वीकार करते हुए सीबीआई को व्यापमं मामले की जांच सौंपी थी, किंतु कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक फायदे के लिए संवैधानिक संस्था सीबीआई पर भी आरोप लगा दिए, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। श्यामला हिल्स पुलिस द्वारा बुधवार को कोर्ट में प्रतिवेदन पेश करने पर याचिकाकर्ता के वकील प्रमोद सक्सेना ने तर्क दिया कि दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ और प्रशांत पांडे ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम उमा भारती व अन्य के खिलाफ झूठे तथ्यों के आधार पर याचिका पेश की है। इसी के साथ पेश व्यापमं के आरोपित नितिन मोहिंद्रा के कम्प्यूटर से जब्त एक्सेल शीट और हार्ड डिस्क संबंधी रिपोर्ट को भी फर्जी बताया है। जबकि इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिग्विजय सिंह की याचिका को स्वीकार करते हुए सीबीआई को व्यापमं मामले की जांच सौंपी थी, किंतु कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक फायदे के लिए संवैधानिक संस्था सीबीआई पर भी आरोप लगा दिए, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
वंही इस पुरे मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी उन्हें पुरे मामले की जानकारी नहीं आदेश की कॉपी मिलने पर ही कुछ बोलूंगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिये भाजपा पर आरोप लगाते हुये कहा कि सत्य परेशान हो सकता है हार नहीं सकता …. हम लड़ेंगे