शिवपुरी के कोविड वार्ड में आग एक मरीज की मौत
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – शिवपुरी जिला चिकित्सालय के कोविड आईशोलेशन वार्ड में लगी आग,आग के कारण मरीजो में मची भगदड़,ऑक्सीजन के अभाव में एक मरीज ने तोड़ा दम …
शिवपुरी जिला चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन वार्ड के आईसीयू में वेंटिलेटर से भड़की आग ओर धुंए से अफरातफरी मच गई । आनन फानन में गंभीर कोरोना मरीजो को आईसीयू से बाहर किया गया। इस दौरान पिछले हफ्ते गुना से रेफर होकरआए मरीज की दम घुटने से मौत हो गयी ।
मरीज के परिजन दो दिन से अस्पताल के स्टाफ को वेंटिलेटर की ऑक्सीजन सिस्टम की शिकायत कर रहे थे और कोई नही सुन रहा था। आज उसी में शार्ट सर्किट से आग लगी । जिस मरीज की मौत हुई वो भी कोरोना पॉजिटिव नही था लेकिन इसे कोरोना मरीजो के बीच वेंटिलेटर पर रख था। मौत के बाद परिजन शव को खुद उठाकर गाड़ी में ले गए । घटना के बाद कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नही पहुंचा । सिर्फ सिविल सर्जन ही कुछ मिनिट के लिए आये और चले गए । आज सुबह ही दो मरीजों ने अव्यवस्थाओं के चलते अस्पताल में तोड़ चुके हैं दम ।