विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो…..जबलपुर में सोमवार को एक निजी अस्पताल में आग लग गई। आग से तीन मंजिला बिल्डिंग जलकर पूरी तरह खाक हो गई, हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है……

जबलपुर में सोमवार दोपहर हाहाकार मच गया । जब एक निजी अस्पताल न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते 8 लोगों की मौत हो गई। दमोह नाका शिवनगर में स्थित इस अस्पताल में आग लगने की खबर भी आग की तरह फैली। प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इससे पहले जलते अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर मौजूद लोग खिड़कियों से कूद गए, जबकि निचली मंजिल पर मौजूद लोग फंस गए।

आग से मौतों की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया…
उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और घायल हुए लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सीएम ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया- ‘जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ।। ॐ शांति ।। जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं. मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है. राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.’

मृतकों में से 7 की पहचान हुई, तीन स्टाफ सदस्य, दो एक ही परिवार के

1. वीर सिंह (30 वर्ष) पिता- राजू ठाकुर, निवासी न्यू कंचन पुर, आधारताल, जबलपुर (स्टाफ सदस्य)
2. स्वाति वर्मा (24), निवासी- नारायणपुर, मझगंवा, जिला सतना (स्टाफ सदस्य)
3. महिमा जाटव (23), निवासी- नरसिंहपुर (स्टाफ सदस्य)
4. दुर्गेश सिंह (42), पिता- गुलाब सिंह, निवासी- आगासौद, पाटन रोड, माढोता (जबलपुर)
5. तन्मय विश्वकर्मा (19), पिता- अमन, खटीक मोहल्ला, घामापुर (जबलपुर)
6. अनुसूइया यादव (55), पति- धर्मपाल, चित्रकूट, मानिकपुर (यूपी)
7. सोनू यादव (26), पिता- श्रीपाल, चित्रकूट, मानिकपुर (यूपी)