बाबा महाकाल को पहली राखी
राहुल शर्मा इन्दोर / उज्जैन ब्युरो – बाबा महाकाल को आज रक्षाबंधन पर्व पर पाहली राखी बान्धी गई , कहते हैं बाबा महाकाल से उज्जेन नगरी मे हर काम की शुरुवात होती है …
उज्जेन आज रक्षाबंधन पर्व पर बाबा महाकाल को विशेष राखी बांधी गई। मान्यता है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में हर शुभ कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है। सुबह भस्मारती में श्रृंगार के बाद बाबा को राखी बांधी गई | इस मौके पर बाबा के दरबार में लुड्डुओं का महाभोग लगाया गया। इस भव्य भस्म श्रंगार और भोग के साथ महाआरती की गई। यूं तो रक्षाबंधन की भस्मारती पर बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दरबार में मौजूद रहते है परंतु इस बार कोरोना गाइडलाईन के चलते भस्मारती में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर प्रतिबंध था। यहां सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत बाबा महाकाल के दरबार में पण्डे पुजारियों द्वारा सबसे पहले राखी बांधकर विश्व कल्याण और रक्षा की कामना की गई।