संजय दुबे – मप्र के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने जम्मू कश्मीर में पहली आरटीआई लगाई है , जम्मू कश्मीर में आरटीआई लगाकर भारत के कानून लागू होने की खुशी में आर टी आई एक्टीविस्ट ने मागी जानकारी …
नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद । भारत के सभी कानून वहां पर लागू होंगे । आर टी आई भी । रायसेन के आर टी आई कार्यकर्ता हरीश मिश्रा ने उप राज्यपाल जम्मू कश्मीर के यहां आर टी आई लगाकर जम्मू कश्मीर सरकार के आय-व्याय, पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास एवं सुरक्षा में किए गए व्यय, अलगाववादियों की सुरक्षा में किए गए व्यय और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी हैं ।
” जम्मू कश्मीर का अब भारत में विलय हुआ है । अब देश के सभी कानून वहां लागू होंगे।”
यह देश की पहली आर टी आई है । जिसमें भारत सरकार का स्टाम्प लगाया गया है । जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार का स्टाम्प नहीं चलता था । आर टी आई कार्यकर्ता का कहना है कि मुझे खुशी है मैंने भारत के हित की आर टी आई लगाई है । इस कानून के तहत आरटीआई लगाकर देश और प्रदेश सरकारों के कई मामले उजागर होते रहे है ।
लेकिन जम्मू कश्मीर में पारदर्शिता कानून लागू ना होने के कारण यह अलगाववादी नेता कंबल ओढ़ कर घी पी रहे थे । अब समय आ गया है । देश हित में इनके कंबल का हिसाब भी लिया जाए और कितना घी पी गए उसका हिसाब भी लिया जाएगा। आर टी आई कार्यकर्ता ने हृदय से प्रधान मंत्री मोदी जी और अमित शाह का आभार व्यक्त किया ।