वन विभाग इन दिनों पत्रकारों को दबाने में लगा
संजय दुबे – होशंगाबाद वन विभाग में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है , वन विभाग के डिप्टी रेंजर और वनरक्षक इन दिनों कलम की आवाज को दबाने में लगे हैं …
होशंगाबाद जिले के बागरा तवा रेंज में इन दिनों अवैध कटाई जोरों पर है । जब इस मामले की भनक स्थानीय पत्रकारों को लगी तो कवरेज करने पहुंचे पत्रकार राकेश पर वन विभाग के डिप्टी रेंजरऔर वनरक्षक का गुस्सा फुट पड़ा। स्थानीय पत्रकार राकेश द्वारा पिछले कई दिनों से बागरा तवा रेंज में अवैध कटाई की शिकायतें वरिष्ठ अधिकारीयों को की जा रही थीं। पत्रकार राकेश को जानकारी मिली कि बागरा तवा के डिप्टी रेंजर और वनरक्षक फर्जी मास्टर रोल बनाकर शासन को चुना लगा रहे हैं। इस मामले की जानकारी लगते ही सच तक पहुंचने पत्रकार जब ग्रामीणों तक जाने के प्रयास कर रहे थे तब बागरा तवा रेंज के डिप्टी रेंजर जयराम पटेल और वनरक्षक अशोक पटेल ने पकड़ कर राकेश को रास्ते में रोककर मारपीट की और जान से मरने की धमकी दी। पत्रकार राकेश पटेल पर हमला करके वन विभाग के इन अधिकारीयों द्वारा भरस्टाचार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । बागरा तवा रेंज में इन अधिकारीयों की मिली भगत से वनो की कटाई से लेकर फर्जी मास्टर रोल से पैसे की बंदरबांट की जा रही है। होशंगाबाद जिले के वन विभाग में बागरा तवा रेंज इन दिनों भरस्टाचार का ग़ढ़ बनते जा रही है । वही इस घटना के बाद पत्रकार राकेश ने एक शिकायती आवेदन बाबई थाना प्रभारी को देकर कार्यवाही की मांग की है।