अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो……पचमढ़ी के ग्राम बारिआम में लगभग 12 महिलाओं से मोदी जी की नई योजना के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है….
गरीबों को रोजगार दिलाने और इसके लिए सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला उजागर हुआ है। नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी के ग्राम बारिआम में लगभग एक दर्जन महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गुलाबवती पति मानसिंह ग्राम बारिआम ने पचमढ़ी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है
7 दिसंबर को दोपहर 1बजे एक अनजान युवक एवं युवती द्वारा सरकारी समूह से होना बताया गया साथ ही बताया गया कि मोदी जी की नई योजना के अंतर्गत एस.सी ,एस.टी वालो को 2-2 लाख रुपये लोन मिल रहा है कहकर एक फॉर्म भरवाया ओर लगभग 12 महिलाओं से 6000/- रुपये नगद लेकर चंपत हो गया साथ ही शिकायत कर्ता गुलाबवती कि सिम भी यह कहकर ले गए कि आपकी सिम अपडेट होगी उसके बाद ही आपको लोन मिलेगा नही तो लोन नही मिल पायेगा ओर शिकायत कर्ता के एकाउंट से 44000/-(चवालीस हजार)रुपये निकाल लिये जिसकी शिकायत पिपरिया एस.डी.ओपी पिपरिया को 13 दिसंबर को की गई है चूंकि बारिआम ग्राम पचमढ़ी में आता है तो सभी महिला ने थाना प्रभारी पचमढ़ी को लिखित शिकायत की थाना प्रभारी पचमढ़ी ने तत्काल गंभीरता से महिला की शिकायत पर विवेचना अधिकारी को निर्देश दिये कि इसपर तत्काल उचित कार्यवाही की जाये।