भोपाल मामूली विवाद में दोस्तों ने युवक को जिन्दा जलाया

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में चार दिन एक युवक की मौत घर में लगने की वजह से हो गई थी , पुलिस की जाँच में युवक की हत्या उसके दोस्तों ने की थी … 

भोपाल के कोलार में मकान में आग लगने से हुई 35 साल के विनोद की मौत के मामले में चार दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या उसके ही दो दोस्तों ने की थी । दोस्तों ने उसे घर में बंद कर बाहर से आग लगा दी थी । विनोद का भंडारे में दोस्तों से विवाद हुआ था । इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी थी ।
कोलार इलाके के गरीब नगर में रहने वाला 35 साल का विनोद अहिरवार प्राइवेट नौकरी करता था ।

पुलिस के अनुसार 27 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे विनोद के घर में आग लग गई । उसने चिल्लाना शुरु किया तो आस-पड़ोस के लोग उसकी मदद के लिए भागे । आग पूरे घर में फैल चुकी थी जिससे कोई भी अंदर नहीं जा पा रहा था । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पहुंच गई जिसके बाद टीम ने आग पर काबू पाया गया । लेकिन विनोद की झुलसने से मौत हो चुकी थी । वह घर में अकेला रहता था घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था । लेकिन पुलिस ने यह कहते हत्या की बात से मना कर दिया था कि कुंडी लगाने के लिए जगह ही नहीं थी । ऐसे में ताला लगाए जाने का मतलब नहीं है । 27 अक्टूबर की शाम विनोद पास ही मंदिर में भंडारा खाना गया था। इसी दौरान उसका उसके दोस्त सूरज नाथ और अक्कू उर्फ आकाश से विवाद हो गया । विनोद ने दोनों की जमकर पिटाई लगाई दी । इससे दोनों नाराज थे । पुलिस की जांच में इसका पता चलने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया गया है । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रात को विनोद के सोने के बाद उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया और उसके मकान में चारों तरफ से आग लगा दी । इसी कारण न तो कोई अंदर जा सका था और ही विनोद बाहर आ सका था । विनोद की शादी नहीं हुई थी । उसकी मां उससे कुछ दूरी पर दूसरे मकान में रहती है जबकि वह यहां पर अकेला रहता था । वह शराब पीने का आदी था । घर का पूरा सामान जल चुका है। पहले आग शॉर्ट सर्किट से या किसी जलती चीज से लगने की आशंका जताई गई थी । मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था।
वंशज श्रीवास्तव एसआई

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com  / 8989186324