विजय श्रीवास्तव दमोह … हटा पुलिस पुलिस की गांधीगिरी, यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिये तिलक, फूल से सम्मान
वैसे तो आपने पुलिस को अपराधियों को डराते धमकाते देखा होगा पर हम आपको दमोह पुलिस से मिलाते हैं जो आज कल यातायात के नियमों के पालन के लिए तिलक लगाकर फूल के साथ यातायात नियमो का पालन करने की सलाह देती नजर आ रही है। विभाग के निर्देश के बाद हटा के थानों की पुलिस अब गांधीगिरी के रास्ते यातायात सुधारने की कोशिस में जुट गई है। पुलिस इन दिनों वाहन चेकिंग में कोई चालानी कार्यवाही न करते हुए यातायात नियमों का उलंघन करने वालो का तिलक लगाकर और फूल भेंट कर नियम अपनाने की अपील में जुटी है। शायद यही बजह है कि पुलिस चेकिंग की बजह से वाले रास्ता बदलने वाहन चालक आजकल पुलिस के बीच नजर आ रहे हैं। थाना मड़ियादो और गैसाबाद पुलिस ने इसकी शुरुआत की है।जिसके तहत वाहन चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को तिलक लगाकर,गुलाब फूल भेंट कर रही है। पुलिस ने हेलमेट लगाने और सभी दस्तावेज साथ रखने की अपील की,साथ ही चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाने और अन्य यातायात नियमोँ के पालन करने पुलिस कर्मियों ने निवेदन किया,पुलिस का मानना है कि ऐसा करने से समाज मे जागरूकता आएगी लोग यातयात नियम पालन करेंगे।