rajdhani news desk mpcg – शहडोल जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश के चलते बाणसागर बांध लबालब भर गया है , छह गेट आधा-आधा मीटर खोल दिए गए हैं …
शहडोल में पिछले कई दिनों बारिश चल रही है। जिसके कारण बाणसागर बांध का जलभराव अधिक हो गया है। बाणसागर बांध खतरे के निशान को छूने लगा था। जिसके चलते निर्णय लिया गया कि बांध के 6 गेट को खोला जाये । 341.64 मीटर बांध की जलभराव की क्षमता है। सोमवार की सुबह 7 बजे बांध का जलस्तर 341.21 मीटर पहुंच गया था, इसके बाद यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि बाणसागर बांध न केवल मध्य प्रदेश बल्कि बिहार तक को पानी देता है। गेट खोल दिए जाने से अब यह पानी बिहार तक की नदियों का जलस्तर बढ़ाएगा ।