अभिनव चतुर्वेदी विदिशा ब्यूरो……विदिशा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को नहीं बचाया जा सका 8 घंटे चले रेस्क्यू के बाद उसे बाहर निकाला गया फिर एंबुलेंस से सिरोंज के अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया
विदिशा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को नहीं बचाया जा सका । घटना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सिरोंज-कुरवाई रोड पर कजरी बरखेड़ा गांव की है । बच्ची अपने घर के आंगन में ही बने करीब 15 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी । वह 13 फीट पर फंसी थी । घरवालों की सूचना पर पुलिस, प्रशासन के साथ ही एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई ।
जेसीबी और पोकलेन की मदद से बोरवेल के पैरेलल गड्डा खोदा गया । फिर सुरंग बनाकर बच्ची तक पहुंचा गया । इस दौरान डॉक्टर को बोरवेल के पैरेलल खोदे गड्ढे में भेजा गया था । डॉक्टर ने वहीं पर बच्ची की प्राथमिक जांच भी की । बारिश के कारण रेस्क्यू में परेशानी भी आई । हालांकि तिरपाल ढंक कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा था । 8 घंटे चले रेस्क्यू के बाद उसे बाहर निकाला गया । फिर एंबुलेंस से सिरोंज के अस्पताल भेजा गया । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
सीएम शिवराज सिंह ने ये ट्वीट किया….
बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची अस्मिता की मौत पर सीएम शिवराज सिंह ने दुख जताया । सीएम ने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश विदिशा कलेक्टर को दिए हैं ।