विजय श्रीवास्तव दमोह …. तेंदुखेडा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सहजपुर में ग्राम सभा की बैठक में एकमतेन प्रस्ताव पारित हुआ कि पानी नहीं तो वोट नहीं, जिले के तेंदूखेड़ा नगर से 13 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सहजपुर में आज ग्राम सभा की बैठक हुई इसमें समस्त ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया कि ग्राम सहजपुर में पानी की गंभीर समस्या है जिसे शासन प्रशासन द्वारा करीब 20 सालों से अवगत कराया जा रहा है मगर शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हाल ही में 2 वर्ष पूर्व दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा शासकीय जमीन में खदान लगाई थी जमीन को खोदकर करीब 50 फुट गहरा एवं 60 फुट चौडाई का तालाब बना दिया गया था लेकिन इसका पानी भी ग्राम वासियों को नहीं मिल पा रहा है वजह है कंपनी के अधिकारियों की हठधर्मिता यही वजह रही कि आज ग्राम सभा में सभी ने एक मतेन शपथ ली कि पानी नहीं तो वोट नहीं सभी ग्राम वासियों का कहना था यदि उनके लिए पानी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तो सभी ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे, इस मौके पर समस्त ग्रामवासियों ने वोट ना डालने की शपथ भी ली।सबसे प्रमुख बात यह है कि इस तालाब पर जबलपुर कि एक निजी कंपनी ने कब्जा कर अपना क्रेशर लगा लिया है और ग्रामीणों को पानी का उपयोग नहीं करने दिया जा है, जिले के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना करना समझ से परे है।