ग्वालियर भाजपा प्रत्याशी कांग्रेसी के पैरों में गिरे – सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – मप्र उपचुनाव में नित नए फार्मूले पार्टियां अपनाने में लगी है , कभी जुबानी जंग चलती है तो कभी पैर पखरई , ताजा मामला भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का है , नेता जी अपने एक विरोधी के घर जाकर पैर पर गिरकर अपने साथ होने की गुजारिश करते नजर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब कांग्रेस भी तंज कसने लगी है …
ग्वालियर उपचुनाव के दौरान एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे हैं । वोटरों को लुभाने कोई कसर जनप्रतिनिधि नहीं छोड़ रहे हैं । चुनावी रण में कभी जुबानी तीर दागे जाते हैं कभी जनता दरबार में शास्टांग प्रणाम करते जनप्रतिनिधि दिखते है तो कभी अपने विरोधियों के घर पहुंचकर उन्हें अपने पाले में करने पैर पर गिर जाते हैं ।
इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां मध्य प्रदेश शासन के मंत्री और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपने विरोधी पार्टी कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के घर पहुंच कर पैर पखरई करते दिख रहे हैं ।
बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में जहां वे एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जाकर पैरों में गिरकर साथ चलने की जिद कर रहे हैं ।
ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जाकर पैरों में गिरकर साथ चलने की जिद करते हुए सोशल मीडिया पे एक वीडियो वायरल हो रही है । वीडियो में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने रिश्तेदार और कांग्रेसी कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह तोमर से अपने साथ चलने की बात कर रहे हैं । लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ चलने से मना कर रहे हैं । मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हाथ जोड़कर पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगे । पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेसी कार्यकर्ता से साथ चलने का दबाव बनाया लेकिन वह नहीं माना तो मंत्री पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाने लगे । जिसके बाद कार्यकर्ता और उसका परिवार मंत्री को ऐसा करने से रोकने लगे ।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मंत्री तोमर पर निशाना साधा है । नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करत हुए लिखा है कि देखिए क्या हालत हो गयी है इन ग़द्दारों की सौदेबाज़ो की दलबदलू मंत्रियो की…? ना जनता इनके साथ है और ना इनके करीबी अपने एक करीबी रिश्तेदार के पैरों में गिरकर साथ चलने की मनुहार कर रहे हैं मंत्री तोमर लेकिन वो टस से मस नहीं हुए । इन ग़द्दारों के साथ कोई भी खड़ा नहीं हो रहा है ।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी तंज कसा है.दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि यही फर्क है बिकाऊ और टिकाऊ में , कांग्रेस को अपने टिकाऊ कार्यकर्ताओं व नेताओं का पूरा ख्याल रखना चाहिए अभी तो घुटने टेके हैं 3 नवंबर तक साष्टांग करेंगे . चुनाव हारने के बाद आंख दिखाएंगे ।