के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर रोड टेक्स पर 50 फीसदी छूट मिलेगी । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इसकी घोषणा की । 6 जनवरी से शुरू हो रहे ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल जोन में बिकने वाली गाड़ियों पर 50 फीसदी रोड टैक्स में छूट दी जाएगी ।
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की थी कि राज्य सरकार ग्वालियर व्यापार मेले को बढ़ावा देने के लिए रोड टेक्स में 50 फीसदी की छूट दे । परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ग्वालियर मेले का इतिहास वैभवशाली रहा है, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद मेले को दी जाने वाली टेक्स में छूट को बंद कर दिया था। इस वजह से ग्वालियर मेले की रौनक कम हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद अब फिर मेले के लिए छूट दी जा रही है।
कैबिनेट में लगेगी मुहर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार ग्वालियर मेले में रोड टेक्स में 50 फीसदी की छूट देने जा रही है, जिसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है । इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने पटवारियों की संख्या भी बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन हल्कों पर एक पटवारी है। इससे किसान परेशान होते हैं। वहीं, पटवारियों को भी इधर से उधर जाने का बहाना मिल जाता है।
105 साल पुराना है ग्वालियर व्यापार मेला : 105 साल के इतिहास के साथ, ग्वालियर व्यापार मेले में 104 एकड़ में विशाल और आधुनिक मेला आयोजित किया जाता है। 5000 मंडप और दुकानें शो रूम और प्रदर्शनियों के लिए तैयार करने के लिए उपलब्ध हैं। मेला परिसर में एक स्वतंत्र पावर सब-स्टेशन, पानी की व्यवस्था, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, बैंक और अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं। ग्वालियर व्यापार मेला मध्य प्रदेश का उत्तरी भारत में सबसे बड़ा व्यापार मेला है। यह 1905 में ग्वालियर महाराज माधव राव सिंधिया के राजा द्वारा शुरू किया गया था ।