ग्वालियर दो साल बाद पुलिसकर्मियों को मिली सजा
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर पुलिस के दो सिपाहियों को दो साल की जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया , एक हत्या के आरोपी को ऐश कराने के थे आरोपी , जांच में दोषियों पर एसपी ने की कार्यवाही …
ग्वालियर में इंदौर के संदीप अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी रोहित शेट्टी को ऐश कराने का मामला दो साल पहले सामने आया था । संदीप हत्याकांड के आरोपी रोहित शेट्टी को सिपाहियों ने देहरादून में ऐश के आरोप लगे थे । मार्च 2019 में इंदौर जेल से ग्वालियर जेल लाया गया था रोहित शेट्ठी । ग्वालियर जेल से रोहित शेट्टी को देहरादून पेशी पर ट्रेन वारंट बनाकर आरोपी को निजी कार से ले गए थे । साथ ही मसूरी में आरोपी रोहित शेट्टी को थाना की बजाय मसूरी के होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रुकने दिया था इन सिपाहियों ने । इस मामले की जब शिकायत हुई तब जांच की गई । मामले की जाँच में दोषी पाए जाने पर सिपाही एडमिन तिर्की और संजय को ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बर्खास्त कर दिया हवलदार त्रयंबक राव को सेवानिवृत्ति दी गई ।