ग्वालियर इन आरोपियों का ठगी का तरीका बेहद हाईटेक था

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर में एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ ठगी करने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है , इन आरोपियों से पुलिस ने 500 फर्जी तरिके से एक्टिवेट की गई मोबाईल सिम और मोबाईल मिले हैं …

ग्वालियर पुलिस ने गुना के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इन आरोपियों ने फर्जी सिम के जरिये एक रिटार्यड अधिकारी को दो लाख का चुना लगाया है । ग्वालियर में फर्जी सिम कार्ड बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गुना से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक इंटरनेट की मदद से फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम एक्टिवेट करते थे और उसे ठगों को बेचा करते थे । ग्वालियर में ऑडिट विभाग से रिटायर्ड अधिकारी के साथ फेसबुक पर कार बेचने के नाम पर दोनों आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी की थी। दोनों आरोपी मोबाइल सिम रिटेलर है । पुलिस ने आरोपियों से 400 से अधिक फर्जी नई सिम और कई मोबाइल भी बरामद किये हैं । आरोपियों ने 5 हजार से अधिक फर्जी सिम एक्टिवेट कर कई लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला –
शहर में रहने वाले नरेश सकोटिया ऑडिट विभाग से पर्यवेक्षक के पद से रिटायर्ड अधिकारी हैं । उनकी फेसबुक पर दो युवकों ने कार बेचने का एक विज्ञापन डाला था। कार पसंद आने के बाद अधिकारी ने उनसे संपर्क किया. जिसके बाद आरोपियों ने उनसे अपने खाते में दो लाख डलवा लिए और मोबाइल बंद कर दिया। अपने साथ ठगी होने का एहसास होने के बाद उन्होंने साइबर पुलिस के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि ठगी करने वाले दोनों युवक गुना जिले के रहने वाले हैं। एक टीम रवाना कर दोनों युवकों को पकड़कर ग्वालियर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम संदीप साहू और दूसरे ने रामेश्वर बताया है। उन्होनें बताया कि वे मोबाइल सिम रिटेलर का काम करते है। जिसके बाद उनके पास से 300 आइडिया की सिम,100 से अधिक जियो की सिम नई और फर्जी सिम के साथ साथ 9 मोबाइल बरामद किये हैं। इन आरोपियों ने 5 हजार से अधिक मोबाइल सिम फर्जी तरीके से एक्टिवेट कर बेचने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।