राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – हाई प्रोफाइल हनी ट्रेप मामले में एक और नया मोड़ आ गया हे । इंदौर पुलिस ने एक आरोपी के पिता की शिकायत पर अन्य महिलाओं के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है …
मध्यप्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रेप मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब एक आरोपी के पिता ने अन्य महिलाओं के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है । आरोपी युवती के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है । बीएससी की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उनकी बेटी को करीब दो साल पहले एक महिला भोपाल ले आई थी । एक महिला उनके गांव भी गई थी । राजगढ़ की रहने वाली युवती को पुलिस इंदौर से सोमवार को उसके गांव ले गई थी । वहां उसने कुछ महिलाओं पर जबरदस्ती फंसाने का आरोप लगाया था । उसका कहना था कि वह पूरी तरह निर्दोष है उससे जबरदस्ती गलत काम कराया गया ।
एसएसपी रुचिवर्धन –
ब्लैकमेलिंग के आरोप में पकड़ी गईं पांच युवतियों में से दो पुलिस रिमांड पर हैं । एक युवती राजगढ़ जिले की निवासी है । युवती के पिता ने इंदौर में आकर शिकायत दर्ज कराई कि ये महिलाएं उनकी बेटी को पढ़ाने के बहाने भोपाल ले आई थीं । इस शिकायत पर इन महिलाओं के खिलाफ मानव तस्करी का मामला भी दर्ज किया गया है ।