आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया के गर्ल्स स्कूलों में मनचलों से परेशान स्कूली छात्राओं को कुछ राहत मिलने वाली है , राजधानी न्यूज़ ने इस समस्या को प्राथमिकता से उठाया था जिसके बाद आज से पिपरिया पुलिस ने शहर के स्कूलों कालेजों के पास ऑपरेशन मजनू शुरू कर दिया है …..
पिपरिया में आधा दर्जन से ज्यादा गर्ल्स स्कूल हैं इन स्कूलों के आस पास मनचले युवकों की टोली स्कूल टाइम में बैठी रहती थी। कल एक स्कूल की नाबालिक छात्रा ने इन मनचलों से परेशान होकर स्कूल में आत्म हत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद राजधानी न्यूज़ ने प्राथमिकता से इस खबर को प्रकाशित किया था । इस खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकच्छक ने शहर के सभी गर्ल्स स्कुलो ओर कालेजो के नजदीक धरपकड़ के आदेश दिए ।आज सुबह से शहर के दोनों थानों के थाना प्रभारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर के सभी गर्ल्स स्कूलों कालेजों के आस पास मौजूद मजनुओं की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस के एक्शन मूड में आते देख आज शहर के स्कूलों के आस पास मजनुओं की टोलियां नदारद रहीं। वहीं स्थानीय पुलिस कर्मियों ने स्कूलों कालेजों के आस पास लगते और छूटते समय नजर रखी । पिपरिया पुलिस टी आई ने बताया कि अब सतत पुलिस इन स्कूलों कालेजों की मॉनिटरिंग करती रहेगी । अगर कोई छात्रा को कोई लड़का परेशान करता हैं तो वो फोन पर पुलिस को जानकारी दे सकती है । नाम गोपनीय रखते हुए कार्यवाही की जाएगी । आपरेशन मजनू के शुरू होने से स्कूली छात्राओं ने राहत की साँस ली । वहीं छात्राओं ने राजधानी न्यूज़ की टीम को धन्यवाद दिया ।
ऑपरेशन मजनू की फोटो