हेडफोन ने ले ली जान …

रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – एक महिला के लिए अपने मोबाईल के हेड फोन काल बनकर सामने आये , रेलवे लाइन पार कर रही महिला की जान चली गई  …

होशंगाबाद नर्मदा अस्पताल की और से इटारसी की तरफ डबल फाटक रेलवे लाइन पार कर रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । रेलवे फाटक पार करते समय महिला की लापरवाही उसकी जान की दुश्मन बन गई । नर्मदा अस्पताल की और से इटारसी की और जा रही महिला जब रेलवे गेट बंद होने की वजह से गेट के नीचे से निकलकर रेलवे लाइन क्रास कर रही थी कि उसी समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई । घटना के समय रेलवे गेट पर मौजूद लोगों के अनुसार महिला अपने मोबाईल के एयर फोन लगाए हुए थी । जब वो रेलवे लाइन क्रास कर रही थी उसी समय वहा मौजूद लोगों ने महिला को काफी आवाजें दी पर कान में एयर फोन लगे होने की वजह से महिला अपनी धुन में जाती रही कि तभी पीछे से आ रही ट्रेन की टक्क्रर से महिला की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है । वही देर शाम तक पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक महिला ए एन एम् थी ।