rajdhani desk news – मध्य प्रदेश में पिछले 48 घण्टो से हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं , वही बांधो के जल स्तर में बढ़ोतरी के चलते निचली बस्तियां डूब में आ गई हैं , मुख्य मंत्री कमलनाथ ने प्रदेश हो रही बारिश का फीड बेक लेते हुई बाढ़ आपदा से निपटने के आदेश जारी किए हैं … भोपाल मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से कई जिलों का सम्पर्क टूट गया है । नदी नाले उफान पर है। कुछ जिलों में बारिश की वजह से आम जनता की जान भी चुकी है। नर्मदा छिप्रा सहित सहायक नदियां उफान पर हैं। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में हो रही बारिश का फीड बेक मुख्य मंत्री कमलनाथ ने लेते हुए जिला प्रशासन को बाढ़ आपदा से निपटने के लिये तैयार रहने को कहा है । वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 48 घण्टे भी भारी बारिश का अलर्ट जिलो को जारी किया है ।
कहा कहा बारिश ने मचाई तबाही …
भोपाल – भोपाल में देर रात से हो रही भारी बारिश । सवा 4 इंच गिरा पानी । भोपाल का बड़ा तालाब लबालब आज खुल सकते हैं भदभदा के गेट।
उज्जैन – लगातार हो रही बारिश से गम्भीर डेम 2200 mcft पानी के साथ हुआ फ़ुल । तीन गेट 1 मीटर तक खोले सुबह 7 बजे 1 गेट व 8 बजे 2 गेट खोले गए । छिप्रा में बढ़ते जल स्तर की वजह से निचली बस्तियां जल मगन हुई ।
देवास – देवास जिले में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश शुरू हुई , जो गुरुवार शाम तक होती रही । हालांकि बारिश रुक रुक कर हुई लेकिन इस दो दिन की बारिश ने मौसम में ठँडक घोल दी । कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश ने क्षैत्र के सभी नदी नालों के साथ कुएँ, बावडियों को भर दिया । झमाझम बारिश के चलते क्षैत्र के ग्राम चौबारा, इकलेरा,आमलाताज व सोनकच्छ के बिच मऊ नदी पर पुल के ऊपर पानी आने से कई गाँव का सम्पर्क कई घँटों तक तुटा रहा । नगर में बुधवार सुबह से लेकर देर रात तक झमाझम बारिश हुई जो 140 एम एम याने छह इँच के करीब दर्ज की गई । नगर में अभी तक कूल 735 एम एम याने 29 इँच से अधिक बारिश दर्ज की गई ।
डिंडोरी – मंडला जिले में लगातर हो रही मुसळधार बारिश से जिलें के नदी नाले उफान पर हैं । जिसके चलते नर्मदा नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है । जिसे देखने गये तीन युवक अचानक आई बाढ़ में फस गये । जिनकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई तब कही जाकर युवको की जान बचपाई ।
बड़वानी – बड़वानी जिले के सेंधवा विकखण्ड के धनोरा में नाला उफान पर आने से सेंधवा चाचरिया मार्ग हुआ बन्द । आवागमन बाधित ,जनजीवन हो रहा प्रभावित, धनोरा चाचरिया मार्ग भी हुआ बन्द,बलवाड़ी का कई गांवों से सम्पर्क टूटा,बलवाड़ी धवली दुगानी मार्ग बंद, कई गांवो से सम्पर्क टूटा, कई मार्ग हुए बंद क्षेत्र में लगातार बारिश है जारी।
होशंगाबाद – होशंगाबाद जिले में भारी बारिश से नदी नालो में उफान हे। तवा बांध का जल स्तर बढ रहा है । बांध के गेटो को खोला जा सकता है । बांध का जल स्तर 1160 फीट होता है तो तवा बांध के गेटो से पानी छोड़ा जाना संभावित है । पचमढ़ी में भी मूसलाधार बारिस जारी हे. जटा शंकर मंदिर पानी से घिर गया ।
रायसेन – रायसेन शहर बना टापू ।रायसेन का भोपाल, सागर और बरेली से सड़क संपर्क टूटा ।रायसेन के विदिशा मार्ग पर पगनेश्वर पुल पर 6 फिट आया पानी । भोपाल जाने बाली सड़क पर दरगाह रिपटे पर 7 फिट तक पानी । वही बरेली के बारना नदी के पुल पर आया 5 फिट तक पानी । शहर की निचली बस्तियों में भराया पानी।
जबलपुर – जबलपुर में हो रही लगातार बारिश के चलते खुल सकते है बरगी बांध के कुछ गेट,जिला प्रशासन ने नर्मदा घाटो पर जारी किया अलर्ट,घाटो से दूर रहने लोगो से जिला प्रशासन ने की अपील,दोपहर के बाद कभी भी खोले जा सकते है बरगी बांध के कुछ गेट,बरगी बांध का जल स्तर 420,50 मीटर तक पहुचने की बनी संभावना,स्पिल-वे गेट से ढाई हजार क्युमेक (घन मीटर प्रति सेकेंड) छोड़ा जा सकता है पानी ।
शाजापुर – लगातार हो रही बारिश से शाजापुर जिले के नदी नाले उफान पर हैं । जिला मुख्यालय पर स्थित चीलर डैम खतरे के निशान से ऊपर आ चुकी है । चीलर डैम मैं पानी भरने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और खेतों में भी पानी भर चुका है ।
खरगोन -कुंदा नदी में आई भीषण बाढ़ । ख़तरे के निशान से करीब 2 फीट नीचे। पुलिस ने लोगो से की दूर रहने की अपील । बाढ़ का पानी गणेश मंदिर तक पहुँचा ।कुंदा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद नगर पालिका ने निचली बस्तियों को खाली करने के दिये निर्देश ।
इनके अलावा दमोह, खण्डवा,सागर,बैतूल,बुरहानपुर में भी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है ।