आलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो – कहते हैं लालच बुरी बला है इसी लालच में खजाना पाने के लालच में अज्ञात चोर जैन मंदिर भगवान महावीर की मूर्ति चुरा कर ले गया था मगर खजाना ना मिलने के बाद मूर्ति को वापस छोड़ गया और एक कागज में माफीनामा भी लिख गया …
नरसिंहपुर गोटेगांव के खमरिया गांव में दो दिन पहले गांव के दिगम्बर जैन मंदिर से चोरी गई महावीर स्वामी की मूर्ती वापिस मंदिर में पहुच गई है अज्ञात चोर रात के समय मूर्ति को गेट के सामने बोरी में रखकर चला गया ओर उसमें एक चिट्ठी भी डाल गया जिसमें आरोपी ने सभी से माफी मांगी है ओर उसमें उसने लिखा है की एक तांत्रिक ने कहा था की जैन धर्म की मूर्ती से खजाना निकलता है ओर उसने कई जगहो पर जाकर मूर्ती मांगी लेकिन किसी ने उसे मूर्ती नही दी इसलिए वह मंदिर से मूर्ती चोरी करके ले गया था लेकिन जब मूर्ती से कुछ नही हुआ तो वह तांत्रिक मूर्ती को 21 सौ रूपये में लेकर भाग रहा था उस्से मूर्ती छुड़ाई ओर फिर मूर्ती को वापिस मंदिर के गेट पर जाकर रख दी । वही पुलिस का कहना है की मूर्ती को किसने चोरी किया था इसका पता नही चला है मौके पर डाग के द्वारा भी छानबीन की गई है ।