नीलेंद्र मिश्रा भोपाल / राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर में पुलिस ने हनी ट्रैप रैकेट को लेकर FIR दर्ज की थी । इसके बाद ATS और भोपाल पुलिस ने बुधवार रात को कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं सहित एक युवक को हिरासत में लिया …
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हनी ट्रैप का एक बड़ा मामला सामने आया है । हनी ट्रैप के तार भोपाल और इंदौर से जुड़े हैं। पूरे मामले में अब तक भोपाल से 3 महिला और इंदौर से 2 महिलाओं पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है । बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं हनी ट्रैप कर अधिकारी और मंत्रियों को ब्लैकमेल करती थी । फिलहाल इंदौर पुलिस की चार सदस्यीय टीम भोपाल के गोविंदपुरा थाना से तीनों महिलाओं को लेकर इंदौर लाई हैं । 5 महिलाओं को ATS ने हिरासत में लिया है। इंदौर में हुई शिकायत के आधार पर इन्हें पकड़ा गया है। इंदौर में पुलिस ने FIR दर्ज की थी। उसकी निशानदेही पर ही ATS और भोपाल पुलिस ने बुधवार रात को कार्रवाई की। ख़बर है कि कई नेताओं और अफसरों को ब्लैकमेल किया जा रहा था। ये महिलाएं इंदौर में फ़ोन पर कुछ लोगों को धमका रही थीं , जबकि भोपाल में नेताओं और अफसरों को अपना शिकार बना चुकी हैं। इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को युवतियों ने फंसाया और ब्लैकमेल कर 3 करोड़ रुपये मांग रही थी। आरोप है कि ये इंदौर में फोन पर लगातार धमकी दे रही थी। बताया जा रहा है कि ये युवतियां भोपाल में कुछ नेताओं और अधिकारियों को अपना शिकार भी बना चुकी हैं। युवतियों को प्रदेश के एक पूर्व मंत्री के हाईप्रोफाइल सोसायटी में बने बंगले से गिरफ्तार किया गया।
क्या कहती है इंदौर पुलिस –
इंदौर एस एस पी रुचि वर्धन ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि
इंदौर के एक फरियादी जो कि नगर निगम में पदस्थ है । उनकी शिकायत पर ज्ञात हुआ कि एक महिला है जो अपने अन्य साथियों के साथ में उन्हें वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर रही है और 3 करोड रुपए की मांग की है । इस पूरे मामले में थाना पलासिया में एक प्रकरण दर्ज किया गया 419 384 405 बटा 19 506 120 बी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और प्रकरण को इन्वेस्टिगेशन में लिया गया । यह लोग क्रेटा वन में भोपाल से इंदौर आए थे इनके साथ में एक मोनिका नाम की महिला और ड्राइवर जो गाड़ी चला रहा था इन तीनों को क्रेटा कार के साथ में प्रारंभिक रूप से पुष्टि होने के पश्चात गिरफ्तार किया गया । इनसे इस पूरे घटनाक्रम मैं जानकारियां संकलित की गई इनके ग्रुप में भोपाल की कुछ अन्य महिलाएं भी शामिल थी जिसमें भोपाल पुलिस की सहायता से अन्य महिलाओं को हिरासत में लिया गया । जिनके नाम श्वेता जैन पति विजय जैन श्वेता जैन पति स्वप्निल जैन सोनी पति अनूप सोनी इन तीनों को पूछताछ की परिधि में लाया गया । इस प्रकरण में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है इनके नेटवर्क मोबाइल फोन व इससे जुड़े हुए जो गैजेट से वह जप्त किए गए हैं । एसएसपी ने बताया कि फरियादी हरभजन सिंह नरेंद्र नगर निगम में कार्यरत है । इंदौर के होटल में बुलाया और यहां पर उस वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा था । अभी इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है ।
विधायक का नाम आने पर ढ़ी सफाई –
भोपाल हनीट्रैप मामला पूर्व मंत्री और विधायक ने सफाई दी है ।
भोपाल में पकड़े गए हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में पन्ना के विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का नाम उछलने के बाद विधायक बृजेंद्र सिंह ने सफाई दी है कहा मैंने अपना मकान किराए से दिया था । ब्रोकर और कोई जैन परिवार क्या कर रहा था मुझको नहीं पता मैं निर्दोष हूं । मेरे को बदनाम करने के लिए मेरा नाम उछाला जा रहा है । विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के घर से लड़कियों की हनीट्रैप मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है और विधायक कि हर जगह हो रही बदनामी के बाद वे सफाई देने सामने आए हैं ।