के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – मुरैना में नेशनल हाईवे – 3 पर रेत से भरे डंपर से एक पिकअप टकरा गया , इस हादसे में नोएडा से आ रहे बंगाली डॉक्टर के परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई …

मुरैना जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है । जिले के सराय छौला थाना इलाके के नेशनल हाईवे – 3 पर खड़े रेत से भरे डंपर से पिकअप टकरा गया है । भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन में बैठे पति, पत्नी और बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राईवर सहित दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । घायल ड्राइवर ने बताया कि वह नोएडा के गौतम बुद्ध नगर निवासी बंगाली डॉक्टर एसके विश्वास, अपनी पत्नी सगौत और बेटे सौरव विश्वास के साथ पिकअप में सामान भरकर रायसेन के लिए निकले थे। जब उनका वाहन सोमवार की सुबह के समय सराय छौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे – 3 से गुजर रहा था। तभी रास्ते में रेत से भरा एक डंपर खड़ा था । रात के अंधेरे में ड्राइवर को डंपर नहीं दिखा और पिकअप सीधा डंपर से टक्करा गया। हादसे में बंगाली डॉक्टर उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई है । पुलिस मौके पर पहुंची और रेत के डंपर में फंसे वाहन को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया है। जिसमें घायल पड़े ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद डंपर को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है।