सीधी में भीषण सड़क हादसा – अब तक 44 की मौत कई घायल

Rajdhani24x7 News desk mpcg – सीधी जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया , एक बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई , हादसे के वक्त बस में छमता से अधिक यात्री सवार थे , अब तक 45 शव नहर से निकाले जा चुके हैं , वही मुख्य मंत्री शिवराज ने अपने दो मंत्रियों को घटना स्थल सीधी भेज घायलों को बेहतर उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ...

सीधी में भीषण सड़क हादसा हो गया । रीवा और सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक यात्रियों से भरी बस आज सुबह करीब आठ बजे नहर में गिर गई । हादसे के वक्त बस में छमता से अधिक सवारी बैठी थी । बस में करीब 54 यात्री सवार बताये जा रहे थे । रेस्क्यू कर नहर से 7 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है । जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर अब तक 44 शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है । जिस नहर में बस गिरी वो बाणसागर परियोजना की नहर है । नहर में आ रहे बाणसागर बाँध से आ रहे पानी को रोकने के भी आदेश कलेक्टर ने दे दिए हैं । वही घटना के बाद मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो मत्रियों को घायलों के बेहतर उपचार के इंतजाम की जबाबदारी देते हुए सीधी भेजा है । आज सुबह जबलानाथ परिहार ट्रेवल्स की बस नंबर MP 19P 1882 सीधी से सतना की ओर जा रही थी । सीधी से 80 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद चुरहट और रामपुर नैकिन पार करते ही बड़ा कस्बे के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई ।

हादसे पर पीएम ओर राष्ट्रपति ने जताया दुःख –
सीधी बस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है । हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है । इसमें से 10-10 हजार रुपए तत्काल दिए जाएंगे । वहीं मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से परिजनों के लिए 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है ।

44 में से 21 शवों की हुई पहचान 10 की उम्र 30 साल से कम –
बाणसागर नहर से निकाले गए 44 शवों में से 21 की पहचान कर ली गई है । इनमें से ज्यादातर युवा हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम है । दो साल के बच्चे की भी हादसे में मौत हुई है ।
बस हादसे में मृतकों के नाम
1. विमला द्विवेदी, 50 साल
2. सुप्रिया तिवारी, 20 साल
3. जिमेश तिवारी, 38 साल
4. जगमोहन साकेत, 30 साल
5. श्यामलाल साकेत, 40 साल
6. हीरालाल शर्मा, 60 साल
7. लक्ष्मी, 22 साल
8. अमर साकेत, 22 साल
9. राजेंद्र द्विवेदी, 40 साल
10. रामसुख साकेत, 50 साल
11. सुशीला प्रजापति, 27 साल
12. पिंकी गुप्ता, 25 साल
13. रीना तिवारी, 25 साल
14. सुमित्रा कोल, 35 साल
15. जगदीश, 65 साल
16. अशोक कुमार तिवारी, 48 साल
17. अनिल त्रिपाठी, 40 साल
18. कल्याण सिंह यादव, 22 साल
19. कविता यादव, 25 साल
20. अनिल कुमार पटेल, 24 साल
21. अथर्व कुमार गुप्ता, 2 साल