होशंगाबाद जिले में भारी बारिश
रूद्र प्रताप /आशीष रावत होशंगाबाद ब्यूरो – होशंगाबाद जिले बीती रात से जिले में लगातार भारी वर्षा जारी है , अतिभारी बारिश से जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है , एक तरफ नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से निचली बस्तियों में पानी भरा गया तो वही तवा बांध से पानी छोड़े जाने से स्थति नाजुक हो गई है …
होशंगाबाद में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। नगर के जयस्तंभ चौक पर पानी भर गया है। नर्मदा का जल स्तर सुबह 7 बजे डेंजर पॉइंट 964 से 4 फीट नीचे चल रहा है । अलार्म का जलस्तर 967 फीट पर रहता है। तवा बांध के पांच गेट पांच फीट तक खोल दिए गए है। लगभग चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। आज सुबह 07:00 बजे नर्मदा नदी में 960 फीट दर्ज किया गया है।तवा जलाशय का जलस्तर 1160.10 फीट से ऊपर पहुंच चुका है। बरगी जलाशय 421.20 मी. और बरना का जलस्तर 347.36 पार कर रहा है। पिपरिया के पास ग्राम साड़ियां के पुल के ऊपर से नर्मदा जी का पानी आ गया है। होशंगाबाद शहर में आज बिजली और पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के एलर्ट एवं तवा डैम से गेट खोले जाने के दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ की दृष्टि से संभावित क्षेत्रों तथा तटीय इलाकों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि चिन्हित किए ऐसे क्षेत्र जहां विस्थापन की स्थिति निर्मित होती है ,वहां पर पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करे । जिले में बनाए गए राहत पुनर्वास केंद्रों में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखी जाएं।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण पर रहे। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें । तटीय इलाके तथा नर्मदा नदी से लगे 68 ग्राम जहां जलभराव की स्थिति बन रही है वहां लगातार निगरानी रखी जाए , आवश्यकता पड़ने पर लोगों को राहत पुनर्वास केंद्रों में त्वरित रूप से शिफ्ट किया जाए एवं उनके भोजन पेयजल इत्यादि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने ई लोक निर्माण विभाग को रपटे, पुल/ पुलिया पर जहां जल का बहाव अधिक हो वहां पर सतर्कता हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात रखने एवं सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि तटीय इलाकों के रहवासी तटीय क्षेत्र में प्रवेश ना करें,सतर्क रहे ,इस आशय की मुनादी लगातार किया जाना सुनिश्चित कराएं । बाढ़ आपदा से नियंत्रण हेतु समुचित पूर्व तैयारियां सुनिश्चित रखी जाए। उल्लेखनीय है कि गत रात्रि सिवनी मालवा एसडीएम द्वारा कंगेली नदी के समीप रह रहे 3 परिवारों को रैन बसेरा सिवनी मालवा शिफ्ट किया गया है।