संजय दुबे – होशंगाबाद जिले में अवैध उत्खनन जोरों पर , जिले की छोटी बड़ी नदियों से हो रहा अवैध उत्खनन , खनिज विभाग नहीं करता कार्यवाही , भाजपा के शासन काल से जमे खनिज विभाग में अधिकारी , पुलिस कप्तान की सख्ती के बाद जिला पुलिस ने पकड़े अवैध रेत परिवहन करते 11 वाहन …
होशंगाबाद जिले में अवैध रेत का परिवहन काफी लम्बे समय से जारी है । पुलिस कप्तान की सख्ती के चलते कई बार जिला पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन करते वाहनों को पकड़ा है । जिले में रेत माफिया की जड़ें भाजपा शाशन काल के समय से काफी मजबूत हैं जिसके चलते रेत माफिया बेरौक टोंक अवैध रूप से चल रही रेत खदानो से रेत का परिवहन करते आ रहे हैं । होशंगाबाद जिले में माइनिंग विभाग द्वारा जाँच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है । जिला खनिज अधिकारी काफी लम्बे समय भाजपा शासन काल से इसी जिले में पोस्टेड हैं । माइनिंग विभाग की अपेक्छा जिला पुलिस ने ज्यादा कार्यवाहियों को अंजाम दिया है । वंही आज भी पुलिस कप्तान के निर्देशन में भारी मात्रा में रेत का अवैध परिवहन करते 11 वाहनों को पकड़ा है ।
होशंगाबाद पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के निर्देश पर पुलिस प्रशासन रेत के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे व एसडीओपी मोहन सारवान के कुशल निर्देशन मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार व उनकी टीम ने आज अवैध रेत परिवहन में अनियमितता पर बेहद सख्त रूप अपनाते हुए सडको पर आकर रेत माफियाओं के विरुद्ध जबर्दस्त कारवाई करना शुरू कर दिया । तत्सबंध मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि आज 30 तारीख को सुबह से ही कोतवाली , देहात तथा पुलिस लाइन सहित का पुलिस बल की मौजूदगी मे अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों की शक्ति से चेकिंग की गई । वही देहात थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चेक की चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों पर रेत परिवहन में अनियमितता कर रहे 11 वाहनों को देहात थाना परिसर में जप्त कर खड़ा करवाया है एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि जब्त वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर इन के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त रेत की रॉयल्टी रेत की मात्रा की जांच हेतु खनिज विभाग को सूचना दी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनिज माफियाओ मे हड़कंप मच गया है ।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE जरूर कीजिए , और अधिक खबरों के लिए पढते रहिये rajdhani 24×7 और ख़ास VIDEO NEWS के लिए विजिट करे हमारे यू ट्यूब चैनल और सब्सक्राइब भी करे… rajdhani24x7