रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – दो आटोमोबाइल शोरूम मे तालाबंदी की , मामला राजस्व की हानि का , पहली बार हुई होशंगाबाद जिले मे ऐसी कारवाई , शोरूम संचालको मे हड़कंप …
होशंगाबाद जिले मे पहली बार आटोमोबाइल शोरूम मे आरटीओ होशंगाबाद की टीम द्वारा छापामार कारवाई कर दो आटोमोबाइल शोरूम पर तालाबंदी की गई है । सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज क्षैत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया के मागॅदशॅन मे आरटीओ की टीम ने रसूलिया स्थित आटोमोबाइल शोरूम मे छापामार कारवाई कर राजस्व की हानि को पकडा । बताया जा रहा है कि शोरूम संचालक के पास ट्रेड प्रमाण पत्र नही थे। जो कि शोरूम संचालक के लिए आवश्यक होता है । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया के अनुसार जिले मे पहली बार ऐसी कारवाई की गई है । गौरतलब रहे कि जब आरटीओ की टीम रसूलिया क्षैत्र मे स्थित आटोमोबाइल शो रूम लैंड मार्क आटोमोबाइलस ( अशोक लीलैंड) व सीआई आटोमोबाइलस महिन्द्रा के शोरूम मे पहुची तो शोरूम संचालक सकते मे आ गये। इसी दौरान आरटीओ के परिवहन उप निरीक्षक अशोक शर्मा के द्वारा शोरूम के ट्रेड प्रमाण पत्रो को मांगा गया तो शोरूम संचालक उक्त प्रमाण पत्र दिखाने मे असमर्थ नजर आए । तभी आरटीओ टीम ने दोनो आटोमोबाइलस शोरूम को (तालाबंदी ) कर कारवाई की । आरटीओ की इस कार्रवाई से शोरूम संचालको मे हड़कंप मच गया । आटोमोबाइल के शोरूम चलाने के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट का होना आवश्यक होता है । जो कि इन शोरूम संचालको के पास नही पाया गया । जिससे शोरूम संचालक शासन को राजस्व का चूना लगा रहे थे । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने बताया कि दोनो आटोमोबाइलस शोरूम का पंचनामा बनाकर दोनो शोरूम को सीलबंद कर दिया गया ।
वहीं अब भी जिले में ऐसे कई आटोमोबाइल दुकाने संचालित हैं जिनके पास ट्रेड प्रमाण पत्र नहीं है क्या आरटीओ साहब ऐसी अन्य दुकानों की भी जाँच करेंगे ।